बरकट्ठा/ हजारीबाग : बंडासिंगा मोड़ पर रविवार को इलेक्ट्रिक स्कूटी और बाइक शोरूम का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया।इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य कुमकुम देवी, बीस सूत्री अध्यक्ष प्रदीप प्रसाद, भाजपा मंडल अध्यक्ष परमेश्वर साव, पूर्व जिप सदस्य मीना देवी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। शोरूम के संचालक केदार साव ने बताया कि यह बंडासिंगा चौक का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटी और बाइक शोरूम है। यहां स्कूटी की कीमत मात्र 37,500 रुपये से प्रारंभ है, साथ ही तीन वर्ष की बैटरी गारंटी और फाइनेंस की सुविधा भी उपलब्ध है। एक बार चार्ज करने पर वाहन 100 से 150 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकता है। शोरूम में कई आकर्षक मॉडल उपलब्ध हैं, जो युवाओं और महिलाओं के लिए उपयुक्त हैं। इस अवसर पर समाजसेवी रमेश चंद्र यादव, पूर्व मंडल अध्यक्ष टुकलाल नायक, पूर्व मुखिया राजकुमार नायक, पूर्व मुखिया गुड्डी देवी सहित कई लोग उपस्थित थे।
