बांग्ला सीरियल के बाद अब बॉलीवुड फिल्मों में नजर आएगी अभिनेत्री अर्पिता दास

Ek Sandesh Live Entertainment

Eksandeshlive Desk

मुम्बई: मॉडल, अभिनेत्री और डांसर अर्पिता दास बांग्ला सीरियल के बाद अब बॉलीवुड फिल्मों में नजर आएगी। कोलकाता के पास एक छोटे से शहर की रहने वाली अर्पिता दास ने अपने एक्टिंग कैरियर की शुरुआत कोलकाता से की है। इन्होंने चार पांच बांग्ला सीरियल में काम किया है। उसके बाद सूरत (गुजरात) जाकर प्रिंट, कैटलॉग, ज्वेलरी, मेडिसिन और कई ब्रांड्स आदि के कई एड फिल्म की है। इन्होंने मुम्बई में भी एड फिल्म और सीरीज में अभिनय किया है। अर्पिता दास फिलवक्त कई बॉलीवुड फिल्मों के लिए अनुबंधित हो चुकी है। अर्पिता अपने आगामी प्रोजेक्ट्स को लेकर उत्साहित है। वह फिल्म्स और टीवी सीरियल में अभिनय करना चाहती है। उनकी इच्छा है कि वह हिंदी मायथोलॉजी सीरियल या फिल्म में काम करे। वैसे अर्पिता को बांग्ला मायथोलॉजी सीरियल 'मंगल चंडी' में काम करने का मौका मिल चुका है। अर्पिता दास ने थिएटर में भी अभिनय किया है। अर्पिता बहुत अच्छी गायिका और नृत्यांगना है। क्लासिकल और रविन्द्र संगीत इन्होंने सीखा है। बचपन से ही अभिनय में रुचि रखने वाली अर्पिता दास हॉलीवुड अभिनेत्री ऐंजलिना जोली से प्रभावित हैं। हैरी पॉटर, लार्ड ऑफ द रिंग्स जैसी फैंटसी और अनोखी कहानियों से गढ़ी फिल्में देखना इन्हें पसंद है। ऑस्कर आवार्ड पाने वाली लगभग सभी फिल्में वह देखती है। सिंगर कैलाश खेर, राहत फतेह अली खान और हिमेश रेशमिया के गाने इन्हें पसंद है। अर्पिता दास किसी फिल्मी बैकग्राउंड से नहीं है लेकिन अपनी लगन और हुनर के बल पर वह मुम्बई आकर अभिनय और मॉडलिंग कर रही है। अर्पिता कहती है कि यदि आप अभिनय के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो खुद को यहाँ स्टेब्लिस्ट करने के लिए धैर्य धारण करें और आर्थिक और मानसिक रूप से खुद को दृढ़ बनाकर ही कदम रखें क्योंकि आप अपनी मंजिल तक पहुंचने का सफर एक दिन में नहीं तय कर सकते, आपको समय देना ही पड़ता है और इस समय के साथ आर्थिक मजबूती और संयम बेहद जरूरी है।
Spread the love