Eksandeshlive Desk
अगरतला (त्रिपुरा) : त्रिपुरा के मुख्यमंत्री प्रो. (डॉ.) माणिक साहा ने कहा कि बांग्लादेश में जिस प्रकार अल्पसंख्यक हिन्दुओं पर अत्याचार हो रहा है वह बंद होना चाहिए। उन्होंने कहा कि वहां की अंतरिम सरकार को इस पर कार्रवाई करनी चाहिए। मुख्यमंत्री माणिक साहा रविवार को यहां एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
मुख्यमंत्री साहा ने कहा कि बांग्लादेश में जिस प्रकार हिन्दू पुजारी एवं संतों को गिरफ्तार किया जा रहा है, वह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। इसको लेकर त्रिपुरा के साथ ही पूरे भारत में आक्रोश है। मुख्यमंत्री ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जिस प्रकार जेल में बंद उग्रवादियों को छोड़ दिया गया है, वह अत्यंत चिंता का विषय है। जेल से निकलने के बाद ये कहां हैं इसका कोई अता-पता नहीं है।
माणिक साहा ने कहा कि त्रिपुरा तीन तरफ से बांग्लादेश से घिरा हुआ है। बांग्लादेश में अपराधियों को इस प्रकार छोड़ दिया जाना त्रिपुरा के लिए भी चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार पूरी स्थिति पर नजर रख रही है। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार के दिनों में बांग्लादेश की जीडीपी काफी ऊपर जा रही थी, लेकिन आज यह लगातार धराशाही हो रही है। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार को स्थिति को नियंत्रित करनी चाहिए।