बांग्लादेश में हिंदू संत चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी के खिलाफ एक और मुकदमा

INTERNATIONAL

Eksandeshlive Desk

ढाका : बांग्लादेश में देशद्रोह व अन्य गंभीर आरोपों में जेल की सलाखों के पीछे कैद हिंदू संत चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी व अन्य के खिलाफ चट्टोग्राम में हुई हिंसा के संबंध में एक और मामला दर्ज किया गया है। ब्रह्मचारी को मंगलवार को अदालत से जमानत नहीं मिल सकी थी। अदालत उनकी जमानत याचिका पर अगले साल दो जनवरी को सुनवाई करेगी। बीडीन्यूज24डॉटकॉम के अनुसार, 38 वर्षीय चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी के खिलाफ व्यापारी मोहम्मद उल्लाह ने मंगलवार को बंदरगाह शहर के कोतवाली पुलिस स्टेशन में मुकदमा दर्ज कराया है। थाना प्रभारी अब्दुल करीम ने कहा कि मोहम्मद उल्लाह ने शिकायत में गंभीर आरोप लगाए हैं। मोहम्मद ने कहा कि वह 26 नवंबर को व्यवसाय से संबंधित मामलों में कानूनी सहायता लेने के लिए चट्टोग्राम कोर्ट बिल्डिंग में एक वकील के कक्ष में गया था। लौटते समय उसके साथ मारपीट की गई और छह हजार रुपये छीन लिए गए।

पाकिस्तान के उच्चायुक्त ने खालिदा जिया से की मुलाकात

इस बीच, पाकिस्तान के उच्चायुक्त सैयद अहमद मारूफ ने मंगलवार रात बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री बेगम खालिदा जिया से उनके गुलशन स्थित आवास पर मुलाकात की। उनके साथ उनकी पत्नी भी मौजूद थीं। यह मुलाकात रात 8:30 बजे शुरू हुई और लगभग डेढ़ घंटे तक चली। इस दौरान बीएनपी के स्थायी समिति सदस्य प्रोफेसर डॉ. एज़ेएम जाहिद हुसैन और संगठन सचिव शमा ओबैद भी उपस्थित थे। बीएनपी मीडिया सेल के सदस्य शैरुल कबीर खान ने जानकारी दी कि उच्चायुक्त रात 8:30 बजे खालिदा जिया के आवास पहुंचे और रात 10 बजे वहां से रवाना हुए। बैठक के बाद प्रोफेसर डॉ. एज़ेएम जाहिद हुसैन ने संवाददाताओं को बताया कि उच्चायुक्त ने बैठक के दौरान कई मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने बांग्लादेश की स्थापना में जियाउर रहमान के योगदान को रेखांकित किया और बांग्लादेश के साथ पाकिस्तान के संबंधों को नए स्तर पर ले जाने की इच्छा व्यक्त की।