Raju Chauhan
धनबाद: बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे बर्बरता के खिलाफ मंगलवार को हिन्दू राष्ट्र समन्वय समिति ने रणधीर वर्मा चौक पर धरना – प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि भारत सरकार बांग्लादेश की सरकार को हिंदुओं को सुरक्षा देने के लिए कहे एवं वहां हिन्दुओं के साथ हो रहे अमानवीय कृत की निंदा करें। बांग्लादेश को स्मरण दिलाए कि वह लियाकत नेहरू पैक्ट मानने को बाध्य है। बांग्लादेश को चेतावनी दें कि बांग्लादेश को भारत ने बनाया है एवं चाहे तो भारत उसका अस्तित्व मिटा सकता है। जो हिंदू भारत आना चाहते हैं उनको आने दें। बांग्लादेश में अन्यायपूर्ण गिरफ्तार स्वामी चिन्मय कृष्णवास ब्रह्मचारी को तत्काल मुक्त किया जाए।