बांग्लादेश में हिन्दुओं पे हो रहे अत्याचार निर्दनीय: करण सिंह यादव

360° Ek Sandesh Live Politics Religious
  • बजरंग दल का विशाल आक्रोश प्रदर्शन

साहिबगंज: विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के जिला अध्यक्ष करण सिंह यादव के नेतृत्व में बांग्लादेश अल्पसंख्यक हिंदू पे हो रहे अत्याचार और भाई दीपू के साथ निंदनीय घटना को लेकर शुक्रवार को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा एक आक्रोश रैली निकाली गई। इस रैली कि शुरुआत मां तारा मंदिर से किया गया एवं कलिंगा होटल से होते हुए पटेल चौक, स्टेशन चौक, कॉलेज रोड, पूर्वी फाटक पर इस आक्रोश रैली का समापन किया गया। समापन के दौरान बांग्लादेश के वर्तमान प्रधानमंत्री मो. यूनिस का भी पुतला दहन किया गया। बजरंग दल के जिला अध्यक्ष करण यादव ने कहा विश्व हिंदू परिषद् बजरंग द्वारा मांग किया जाती है। कि भारत सरकार बांग्लादेश पे हो रहे अत्याचार पर भारत सरकार कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे। इस रैली मे जिला अध्यक्ष करन यादव, अजय पांडे, अभिषेक चौरसिया, आदित्य कुमार, आयुष यादव, शेरा पासवान, अभिषेक यादव, विक्की, सूरज यादव, अमन कुमार, प्रिंस कुमार, अमन कुमार,सुमन यादव अमित यादव, सोनू यादव, आनंद कुमार, बंटी दास, मिट्ठू कुमार,हलचल यादव संग अनेकों कार्यकर्ता शामिल हुए।

Spread the love