बंग्लादेशी हिन्दू हित संघर्ष समिति का नगर मे आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन मोतिहारी

Ek Sandesh Live

अशोक वर्मा

मोतिहारी: बंगला देश मे हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में बांग्लादेशी हिंदू हित संघर्ष समिति के तत्वाधान में नरसिंह बाबा मंदिर प्रांगण से एक मौन जुलूस निकाला गया जो नगर मे भ्रमण कर जिलापदाधिकारी कार्यालय तक गया और इस संदर्भ मे उन्हे ज्ञापन दिया।
इस कार्यक्रम में विश्व हिन्दु परिषद,बजरंगदल के साथ सभी सनातनी हिंदू संगठन के भाई बहन शामिल हुये।जुलूस मे विहिप के प्रदेश नेता अशोक श्रीवास्तव, सुशील पाण्डेय ,राणा रणवीर सिह, डाक्टर हेना चंद्रा, बजरंगदल के सुबोध कुमार, कृष्ण कुमार, जितेंद्र त्रिपाठी, उपमेयर डाक्टर लालबाबू, प्रियंका नागबंशी, मीना मिश्रा के अलावा काफी नवयुवक शामिल थे।