Mustafa Ansari
रांची: बांस वस्तु समाग्री निर्माण प्रशिक्षण का उद्घाटन शुक्रवार को समाजसेवी सुषमा कुमारी के द्वारा किया गया। जहां आदिवासी कल्याण आयुक्त झारखंड सरकार का आयवृद्धि योजना के द्वारा संचालित होने वाले बांस क्राफ प्रशिक्षण मे बांस से निर्मित होने वले सजावट के समानों के साथ-साथ जरूरत अनुसार उपयोग में आने वाले समान निर्माण करने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण उद्घाटन के अवसर पर उदघाटनकर्ता समजसेवी सुषमा कुमारी ने कहा कि नई तकनीकों का इस्तेमाल कर बांस से गृह उपयोगी वस्तुओं का निर्माण कर समाजिक संस्था स्वावलंबन ने हस्तशिल्प से जुड़े शिल्पी को प्रशिक्षित कर स्वावलंबी बना रहे हैं। अन्य इमारती लकड़ियों की तरह बांस से भी गृह उपयोगी वस्तु और सजावटी समानो को बनाने के लिए प्रशिक्षण मील का पत्थर सावित होगा।
प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन समारोह में संस्था के सचिव पुनीता राय ने बताया कि झारखंड के सुदूरवर्ती गांव में रहनेवाले ग्रामीण युवक युवतियों को प्रशिक्षित कर उन्हें आयवृद्धि कर स्वरोजगार मुहैया कराने मे सरकार के साथ मीलकर एक कड़ी का काम कर रहा है। संस्था के द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण समाप्त होने के बाद भी उनके साथ जुड़े रहता है। प्रशिक्षण मे आपनी बात रखते हुए एसपी महतो ने बताया कि बास वस्तु निर्माण कार्य एक ऐसा कार्य है जिसमें कई लोग जुड़े होते है। जिसमें बांस की उन्नत खेती करने वाले किसान,निर्माण कार्य करने वाले शिल्पकार और इसे बजार मे पहुचाने वाले है। इससे स्वरोजगार को बड़े रूप मे जोडऩे का काम करता है। बांस के गृह उपयोगी वस्तुओं और सजावट के समानो के निर्माण का प्रशिक्षण से शिलपकारो का आमदनी मे बढोत्तरी होगा।
शिलपकारो के द्वारा निर्मित सामान के लिए बाजार का व्यवस्था किया जाएगा। प्रशिक्षण उद्घाटन मे मुख्य रूप से उदघाटनकर्ता सुश्री सुषमा कुमारी,संस्था के सचिव पुनीता राय,कोषाध्यक्ष शारदा प्रसाद, प्रशिक्षक उज्जवल कुमार,मीना देवी सहित प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे।