बारेसांढ घाटी में संर्कीण एवं भू-स्‍लखन को लेकर लगा सूचना पट्ट

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandeshlive Desk

लातेहार:  पथ निर्माण प्रमंडल  पथ निर्माण विभाग, लातेहार के कार्यपालक अभियंता प्रभाकर सिंह के निर्देश पर जिले के गारू प्रखंड के बारेसांढ़ घाटी में सूचना पट्ट लगवाया गया। इस  सूचना पट्ट में बताया गया है कि यह एक संर्कीण एवं भू-स्‍लखन वाला क्षेेत्र है। बता दें कि पिछले सप्‍ताह लगातार हुये बारिश में बारेसांढ़ घाटी में भू-स्‍खलन हुआ था और आवागमन काफी देर तक बाधित हो गया था।
हालांकि भूस्खलन से जानमाल की क्षति नहीं हुआ था उसी स्‍थान पर यह सूचना पट्ट लगवाया गया है। कार्यपालक अभियंता प्रभाकर सिंह ने इस क्षेत्र में लोगों से यात्रा करने के दौरान में एहतियात बरतने की अपील की है। उन्‍होनें बताया कि भूस्खलन वाले क्षेत्र में बहुत जल्द ही मरम्मती का कार्य भी  शुरू किया जायेगा ।