Eksandesh Desk
जलडेगा: जलडेगा प्रखंड के ओडगा पंचायत के ओडगा महुआ टोली में सुनील जोजो नामक व्यक्ति का मकान अत्यधिक बारिश के कारण ध्वस्त हो गया, सुनील जोजो ने बताया कि छः महीने पूर्व जंगली हाथी ने उसके घर को पुरी तरह से ध्वस्त कर दिया था तथा वन विभाग द्वारा अबतक किसी तरह का मुवाएजा नहीं दिया गया है, किसी तरह से लोगों से उधार लेकर घर बनाए थे परंतु भारी बारिश के कारण कच्चा मिट्टी से बना घर का दिवार गिर गया, वर्तमान प्लास्टिक आदि ढंककर घर में रहने को विवश हैं,सांप, बिच्छु का डर बना रहता है, सुनील जोजो ने कहा कि इसकी सुचना पंचायत के मुखिया को भी दी गई परंतु कोई सहयोग नहीं मिला है, उन्होंने प्रखंड प्रशासन से आपदा के तहत जल्द से जल्द मुवाएजा दिलाने की मांग की है।