बारिश ने बढ़ाई कनकनी छाया कोहरा 

360° Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

सिल्ली: सोमवार की सुबह से हो रही हल्की बारिश एवं कोहरे से तापमान गिर गई है जिसके कारण ठंड काफी बढ़ गई है। लोग अलाव की व्यवस्था कर ठंड से निजात पाने के लिए विकल्प के रूप आग तापते नजर आए। वैसे किसान जिन्होंने धान काटकर घर नहीं घुसाया है धान को बचाने में लगे हुए थे। दोपहर बाद बारिश छुटने पर बाजार में रौनक आई। कई लोग ठंड से बचने के लिए कंबल आदि की खरीदारी की। फिलहाल सिल्ली के सड़कों के चौक चौराहों पर कहीं सरकारी अलाव की व्यवस्था अभी नहीं हो पाई है।