लातेहार: जिला मुख्यालय के बहेराटांड निवासी सोनी कुंवर पर एक के बाद एक दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पहले पति की मौत हो गया था उसके बाद में बारिश ने आशियाना भी छीन लिया है। पिछले दिनों से जिले में हो रही भारी बारिश के कारण स्वर्गीय बबलू पासवान की पत्नी सोनी कुंवर का कच्चा मकान पूरी तरह से गिर कर धरासायी हो गया था।
जिसके बाद में किसी तरह से सोनी देवी अपने दो नाबालिग बच्चों के साथ घर के बचे हुआ ढाबा में प्लास्टिक तान कर रह रही थी मगर दो दिन पहले हुई बारिश ने इसे भी छीन लिया है।
अब सोनी अपने दो नाबालिग बच्चों के साथ कैसे रहेगी मानसून के मौसम में हर समय विषैले सांपों के डंसने और बिच्छू के काटने का डर बना हुआ रहता है। सोनी का घर बारिश में ध्वस्त होने जाने पर चारो तरफ से खुला हुआ है ऐसे में एक मां को अपने बच्चों को इन विषैले जीवों से बचाये हुये रखने के लिये काफी सोचना पड़ रहा है।
यह काफी चिंतनीय विषय है पीड़िता सोनी ने बताया कि मैं और मेरे बच्चे किसी तरह से इसी गिरे हुये मकान में रहते हैं। रोज रात को जब हम अपने बच्चों के साथ में सो रहे होते हैं तो हमें यह चिंता लगा हुआ रहता है कि सुबह तक कौन-कौन जीवित रहेंगे। सोनी ने आगे बताया कि पिछले दिनों जब शहर में हाथी आ हुआ था और हाथी मेरे घर तक आ में पहुंच गया था उस समय मैं किसी तरह से अपने बच्चों को लेकर दूसरे के घर जाकर जान बचायी। पर कोई भी हमें कितने दिनों तक सहारा देंगे उसने बताया कि घर बनाने के लिये अंचल कार्यालय और नगर पंचायत को आवेदन दिये हुये हैं पर कब तक हमें सर छुपाने के लिए घर मिलेगा इसके बारे में मुझे कोई जानकारी अभी तक नहीं मिला है।
इस दुःख की घड़ी में बहेराटांड की रहने वाली सोनी कुंवर का घर ध्वस्त होने के बाद में उसके सर से छत तो नदारत हो ही गया है। यदि ऐसी स्थिति में बारिश हो जाता है तो उसे भारी मुसीबत झेलना पड़ता है घर के पास में रहने वाली मालती देवी ने उसके इस दुख में हाथ बढ़ाया है और दुख को कम करने के लिये आगे आयी हुई है उसने अपना टेम्पू उसे तत्काल रहने और खाना बनाने के लिये दे दी है।
वहीं युवा नेता श्रीराम सिंह ने भी सोनी कुंवर के इस दुःख की घड़ी में सहयोग कर रहे हैं और हर जगह साथ में जा रहे हैं और उसे आवास योजना का लाभ दिलाने का भरपूर प्रयास कर रहे हैं।
इधर सोनी कुंवर के पड़ोसियों ने जिला प्रशासन और नगर पंचायत से जल्द से जल्द आवास योजना का लाभ देने की मांग की है ताकि , सोनी भी अपने दो बच्चों के साथ सुरक्षित जीवन यापन कर सकें और अपने बच्चों का भविष्य सुधार सके।
