बारिश से सड़क धंसी, चंडीनगर मुख्य मार्ग पूरी तरह बंद, प्रशासन की वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की अपील

360°

Eksandeshlive Desk

पूर्वी सिंहभूम : लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने शहर की सड़क व्यवस्था को ध्वस्त कर दिया है। एमजीएम अस्पताल जाने वाले मुख्य मार्ग और साकची स्थित चंडीनगर के मुख्य सड़क पर दो दिन पहले अचानक बड़ा हादसा होते-होते बच गया, जब सड़क का एक हिस्सा पूरी तरह धंस गया। सड़क में इतना बड़ा गड्ढा बन गया है कि उसमें कोई भी बड़ा वाहन, यहां तक कि ट्रक भी समा सकता है। इससे क्षेत्रवासियों और राहगीरों में दहशत का माहौल है।

शनिवार को स्थानीय लोगों ने बताया कि मुख्य सड़क का एक बड़ा हिस्सा धंसकर करीब 10 फीट गहरा गड्ढा बन गया है। तत्काल इसकी सूचना टाटा स्टील प्रबंधन और प्रशासन को दी गई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए टाटा स्टील कंपनी प्रबंधन ने तुरंत पहल करते हुए अपनी ठेका कंपनी एमएस लीडिंग कंस्ट्रक्शन के माध्यम से मरम्मत कार्य शुरू करा दिया। कंपनी ने सड़क के दोनों ओर बड़े-बड़े बोर्ड लगाकर रोड बंद कर दिया है। इस कारण शीतला मंदिर और बाराद्वारी की ओर से मानगो जाने वाला मार्ग पूरी तरह बंद कर दिया गया है। इस रास्ते से गुजरने वाले हजारों वाहन चालकों और स्थानीय निवासियों को वैकल्पिक मार्गों से आवागमन करना पड़ रहा है। मौके पर कंपनी के इंजीनियरों, मजदूरों और मशीनों की तैनाती की गई है। सड़क को खोदकर पूरी तरह नई बुनियाद बनाने का काम चल रहा है, ताकि भविष्य में फिर ऐसी घटना न हो। कंपनी के इंजीनियरों ने बताया कि लगातार बारिश के कारण सड़क के नीचे की मिट्टी कट गई, जिससे यह धंसाव हुआ।

इस मार्ग पर बड़ी संख्या में दुकानें हैं। दुकान संचालकों का कहना है कि सड़क बंद होने से ग्राहक नहीं आ रहे, जिससे उनकी दैनिक बिक्री 70 प्रतिशत तक घट गई है। फिर भी वे प्रसन्न हैं कि सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। दुकानदार विजय शर्मा ने बताया, “अगर अभी मरम्मत नहीं होती तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता था। कुछ दिन की तकलीफ भविष्य के लिए बेहतर है।” प्रशासन और टाटा स्टील प्रबंधन ने लोगों से अपील की है कि कार्य स्थल के पास न जाएं और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें। मरम्मत कार्य को 48 घंटे के भीतर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है, ताकि जनता को जल्द राहत मिल सके।

Spread the love