बारूद भरी गाड़ी के टायर में लगी आग, मची अफरा तफरी

360° Ek Sandesh Live

बड़कागांव : डेली मार्केट में शाम 4.30 बजे उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक बारूद लादे ट्रक में आग लग गई लोग अपने घरों से पानी ला कर आग बझाने लगे परन्तु आग पर काबू नहीं पा सके ’ आपको बता दें की को ऑपरेटिव बैंक के पास बुधवार 4:30 शाम को केरेडारी बीजीआर कंपनी में बारूद अनलोड कर वापस रांची जा रहा बारूद भरी ट्रक के टायर में अचानक आग लग गई। जिसके कारण अफरा तफरी मच गई। कई ग्रामीण जान जोखिम में डालकर आग को बुझाने का प्रयास किया, परंतु आग नहीं बुझी। हालात की गंभीरता देखते हुए दमकल को बुलाया गया तब कहीं जाकर आग बुझ पाई। बारूद भरी गाड़ी में आग लगने की खबर आग की तरफ फैल गई। देखने वालों की भीड़ उमड़ गई। उपस्थित पुलिस के द्वारा लोगों को दूर रखा ताकि कोई अनहोनी नहीं हो जाए। ट्रक में लगभग 150 से अधिक बारूद से भरा कार्टून लाउड था । एक बहुत बड़ी हादसा टल गया ,अन्यथा हजारों लोग चपेट में आ सकते थे।गाड़ी के ड्राइवर ने अपना नाम शंकर बताया कहा कि केरेडारी बीजीआर कंपनी में बारूद अनलोड करके रांची वापस जा रहा था, गाड़ी के टायर में आग लग गई थी। मामले को लेकर पुलिस ने ड्राइवर को थाने बुलाकर पूछताछ कर रही है। ग्रामीणों का मानना है कि आखिर बारूद भरा ट्रक आबादी वाली क्षेत्र से परमिशन कैसे दी गई। इस मामले में बारूद ले जा रहे हैं ड्राइवर ने कुछ भी बताने में अपनी असमर्थता व्यक्त की है। वहीं बड़का गांव मुखिया संघ अध्यक्ष रंजीत कुमार ने पुलिस से बारूद गाड़ी के मालिक, कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है। वाहन का जब रूट चार्ट नहीं था तो बारूद भरी वाहन भारी आबादी वाली सड़क पर घुसा कैसे। बारूद गाड़ी का आवागमन वैकल्पिक रास्ते से होना चाहिए । बड़कागांव थाना प्रभारी नेमधारी रजक ने घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भेज कर स्थिति को नियंत्रित किया , घटना में कोई हताहत नहीं हुवा है ’

Spread the love