Eksandeshlive Desk
चुरचू/चरही (हजारीबाग): प्रखंड के इंद्रा पंचायत के बासाडीह गांव में विगत एक सप्ताह से ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण पूरा गांव अंधेरा में था । जिसके कारण बच्चों की पढ़ाई लिखाई बाधित हो रहा था साथ बिजली नही रहने के कारण आम जन जीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया था । इसी के आलोक में जेएलकेएम के केंद्रीय सचिव संजय महतो के द्वारा बिजली विभाग के एसी व एईई को शिकायत किया गया वही बिजली विभाग के अधिकारी के द्वारा एक सप्ताह के भीतर नया ट्रांसफार्मर उपलब्ध करवाया गया ।
जिसका विधिवत उद्घाटन शनिवार को जेएलकेएम के केंद्रीय सचिव सहित गांव के कई प्रबुद्ध लोगों व सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर व पूजा अर्चना कर किया गया ।
केंद्रीय सचिव संजय महतो ने कहा की हमारी पार्टी जनता के हर सुख दुख में दिन रात साथ है । इस मौके पर मुख्य रूप से मकबूल अंसारी, एकरामूल अंसारी, बादुल अंसारी, खेमलाल महतो, भदारी कुमार सहित कई लोग शामिल थे ।
