बभनी में गिट्टी लदा ट्रैक्टर पलटने से दो लोग दबे, हालत गंभीर, अवैध परिवहन पर प्रशासन बेखबर

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

इचाक: प्रखंड के डाढ़ा पंचायत अंतर्गत बभनी गांव में बुधवार को एक गंभीर सड़क हादसा हो गया और गिट्टी लदा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर तालाब में पलट गया जिसमें चालक समेत एक मजदूर दब गया। दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर चालक भातु मांझी (उम्र 40 वर्ष), चेचकपी गांव निवासी, महावर मोड़ स्थित क्रशर से गिट्टी लादकर चेचकपी की ओर जा रहे थे इसी दौरान बभनी पुल के पास ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया और वाहन तालाब में जा गिरा। दुर्घटना में ड्राइवर के साथ मजदूर इरफान अंसारी (उम्र 28 वर्ष), पिता स्माइल अंसारी, वाहन के नीचे दब गया। घटना के बाद ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए ट्रैक्टर को किसी तरह सीधा किया और दोनों घायलों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला। घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए और घटना की सूचना मिलते ही चेचकपी की मुखिया रीता देवी और प्रतिनिधि डेगलाल साव मौके पर पहुंचे तथा अपने निजी एंबुलेंस से दोनों को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल हजारीबाग भिजवाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

इस घटना को लेकर डाढ़ा पंचायत की मुखिया सुनीता देवी ने कहा कि पुल निर्माण के समय काफी अनियमितता बरती गई और तिरछा पुल होने की वजह से आए दिन सड़क दुर्घटना होती है जिसमें कई लोग घायल हुए हैं। साथ ही उन्होंने अवैध रूप से बालू और गिट्टी के परिचालन पर भी सवाल खड़ा किए हैं। स्थानीय सूत्रों के अनुसार यह ट्रैक्टर चेचकपी गांव निवासी सुधीर मेहता का है और इससे अवैध रूप से गिट्टी की ढुलाई की जा रही थी। क्षेत्र में अवैध रूप से बालू और गिट्टी का परिवहन लगातार जारी है। ग्रामीणों का कहना है कि सुबह-सुबह ट्रैक्टरों की रफ्तार इतनी तेज होती है कि राहगीरों की जान पर खतरा बना रहता है बावजूद इसके, न तो प्रशासन और न ही पुलिस की ओर से इस पर कोई ठोस कार्रवाई की जाती है। घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश देखा गया तथा मांग की है की अवैध बालू-पत्थर परिवहन पर सख्त कार्रवाई की जाए और नियमित चेकिंग की व्यवस्था हो, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।

Spread the love