बच्चों और महिलाओं के खिलाफ होने वाली हिंसा के खिलाफ जागरूकता आयोजन

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

शिकारीपाड़ा/दुमका: समाज में महिलाओं और बच्चों  विशेषकर बालिकाओं के प्रति हिंसा और प्रताड़ना को खत्म करने और समाज में जागरूकता फैलाने के लिए प्रखंड सभागार शिकारीपाड़ा में प्रखंड विकास पदाधिकारी एजाज आलम की अध्यक्षता में आयोजित की गई । बैठक में उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए बीडीओ श्री आलम ने कहा कि समाज में महिलाओं और बालिकाओं के प्रति बहुत सारी भ्रातियां फैली हुई हैं और उन्हें दोयम दर्जा दिया जाता है। समाज में बाल विवाह का प्रचलन से बच्चियों की उम्मीदों और सपनों को कुचल दिया जाता है। बच्चों की पढ़ाई और जीवन में मुकाम हासिल करने में हमें प्रभावशाली भूमिका निभानी होगी ताकि आधी आबादी को उनका हक मिल सके।

बैठक में अंचलाधिकारी शिकारीपाड़ा कपिल देव ठाकुर , स्वास्थ्य प्रभारी शिकारीपाड़ा, जन प्रतिनिधियों के साथ साथ विभिन्न विभागों के पदाधिकारी भी सम्मिलित हुए।

Spread the love