Eksandeshlive Desk
पिपरवार: पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र बचरा दक्षिणी पंचायत सचिवालय में सतर्कता जागरूकता सप्ताह को लेकर ग्राम सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता मुखिया रीना देवी ने की। इस ग्राम सभा के दौरान उपस्थित सभी लोगों को भ्रष्टाचार उन्मूलन को लेकर कई तरह की जानकारी दी गई। इस ग्राम सभा में सीसीएल मुख्यालय से आए विजलेंस आफिसर विमल कुमार, स्टाफ ऑफिसर माइनिंग शकील अख्तर, कार्मिक प्रबंधक रवि बारा के अलावा ग्रामीणों में उमिला देवी, संगीता देवी, नीतु देवी, अंजली कुमारी, मोनिका कुमारी, वार्ड सदस्य रामनंदन राम समेत अन्य लोग उपस्थित थे।