वर्तमान में यह सड़क पूरी तरह कीचड़ से भरी पड़ी है
अजय राज,
प्रतापपुर(चतरा): प्रतापपुर प्रखंड मुख्यालय से सटे रामपुर पंचायत के ग्रामीणों ने सड़क की खस्ता हालत को लेकर नाराजगी जताई है लोगों का कहना है कि पिछले तीन चुनाव से प्रतिनिधि लोग हाथ गोड जोड़कर वोट तो मांगते आए हैं परंतु चुनाव खत्म होते ही लोगों की पहचान और परेशानी भूल जाते हैं।ग्रामीणों के मुताबिक रामपुर कब्रिस्तान से परहियाडीह तक जाने वाली सड़क पंचायत सचिवालय से महज 400 से 500 मीटर की दूरी पर है। हालांकि पीसीसी सड़क एक तरफ से रामपुर कब्रिस्तान तक तथा दुसरी तरफ से परहियाडीह तक बनी है तथा इन दोनों सड़क की बीच का लगभग 200 मीटर रास्ता कचिया है।वर्तमान में यह सड़क पूरी तरह कीचड़ से भरी पड़ी है। इस रास्ते से हर दिन स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे बच्चियां तथा महिला, बुजुर्ग सहित आस पास के ग्रामीण आवाजाही करते हैं। रामपुर तक पहुँचने का यही एकमात्र मार्ग है। साथ ही पंचायत सचिवालय जाने का भी यह रास्ता है इस रास्ते से कई मोटरसाइकिल टेंपो, छोटी गाड़ियां, ट्रैक्टर आदि आवागमन करते है जिससे काफी परेशानी होती है कई बार बाइक या साइकिल सवार के साथ साथ पैदल चलने वाले लोग कीचड़ में फिसलकर गिर कर चोटिल हो चुके हैं परंतु इस सड़क की दुर्दशा देखकर किसी जन प्रतिनिधि ने लोगों की तकलीफ को दूर करने की कोशिश नहीं की है। कहने को तो मुखिया के पिछले लगभग तीन कार्य काल में पंचायत में कई पुल पुलिया पीसीसी सड़क यहां वहां बन गए परंतु पंचायत सचिवालय को जाने वाली यह सड़क आज भी अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। ग्रामीण अंदर ही अंदर काफी आक्रोशित हैं। ग्रामीणों का कहना है कि हरि बीमारी में कोई डॉक्टर तक इस रास्ते से आने से कतराते हैं। क्योंकि सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल है। मालूम हो कि अभी नवरात्र पूजा को लेकर प्रतापपुर जोरी मुख्य मार्ग पर दुर्गा पूजा का पंडाल स्थापित किया गया है ऐसे में प्रतापपुर हंटरगंज मुख्य मार्ग तरफ से आने वाली छोटी मोटी गाड़िया सहित रामपुर नीमा, गोमे आदि के ग्रामीण जिन्हें किसी काम से जोरी रोड निकलना हो या रामपुर पंचायत सचिवालय जाना हो उन्हें वैकल्पिक रूप से रामपुर कब्रिस्तान से परहियाडीह कीचड़ भरे रास्ते से हीं होकर गुजरना पड़ रहा जिससे उन्हें काफी परेशानी हो रही है। लोगों ने प्रखंड प्रशासन से उक्त सड़क को दुरुस्त कराने की मांग की है।।
