बेड़ो थाना में घुसकर बवाल, पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की

Crime

Eksandeshlive Desk

रांची : बेड़ो थाना परिसर में शनिवार की रात पड़हा समाज के लोगों ने जमकर तोड़‌फोड़ की। समाज के लोगों ने थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की और मारपीट भी की। इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने थाना परिसर में रखे गमलों, कुर्सियों और कुछ वाहनों को भी तोड़ डाला। साथ ही सरकारी कामकाज में बाधा उत्पन्न किया।पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) अशोक कुमार राम ने बताया कि पड़हा समाज के लोगों ने पुलिस पर जेसीबी चालक के साथ मारपीट का आरोप लगाते हुए थाना में हमला बोल दिया।

डीएसपी ने बताया कि महादानी मैदान बेड़ो में पड़हा महासम्मेलन का आयोजन किया गया था। इस दौरान बिना प्रशासनिक अनुमति के मैदान में जेसीबी चला दी गयी। जानकारी मिलने पर सर्किल ऑफिसर (सीओ) प्रताप मिंज के साथ जाकर उन्हें समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। वहीं मैदान के समीप सरना स्थल के अतिक्रमण को हटाने के लिए सीओ ने नोटिस जारी कर 24 घंटे के अंदर अतिक्रमण मुक्त करने का आश्वासन दिया। साथ ही सीओ ने नोटिस की प्रति समाज के लोगों को सौंपी। इसके बाद अचानक लगभग ढाई से तीन सौ की संख्या में समाज के लोग आक्रोशित होकर शनिवार की रात थाना परिसर में घुस आए। आक्रोशित लोगों ने थाना प्रभारी देव प्रताप प्रधान, सहायक उपनिरीक्षक (एएसआइ) बिमलेश चौधरी, आशीष रंजन, भानू प्रसाद रजक सहित अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की। कई पुलिसवालों को चोटें आई हैं। डीएसपी ने कहा कि हमले में शामिल लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Spread the love