बडकागांव : प्रखंड अंतर्गत NTPC कार्यालय के नजदीक हज़ारीबाग रोड में अंग्रेजी माध्यम से संचालित बी.एम. मेमोरियल स्कूल में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गई l जिसकी अध्यक्षता प्राचार्य कैलाश कुमार व संचालन आनन्द कुमार पासवान ने किया। इस दौरान शिक्षकों व विद्यार्थियों ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर पुष्प अर्पित का श्रद्धांजलि दिया। इस दौरान विद्यालय के संस्थापक सह निदेशक संदीप कुशवाहा ने कहा की सुभाष चंद्र बोस के जीवन और उनके योगदान देश हित के लिए कभी भुलाया नहीं जायगा। उन्होंने तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा जैसे प्रेरणादायक नारे को दिया। उन्होंने देश के आजादी के लिए आजाद हिंद फौज की स्थापना किया l मौके पर मुख्य रूप से उपनिदेशक पिंटू कुशवाहा दिनकर, प्राचार्य कैलाश कुमार, उप प्राचार्या पूनम कुमारी, विद्यालय शिक्षा चेयरमैन रंजीत कुमार, वरिष्ठ शिक्षक ब्रह्मदेव सिंह चौहान,आनंद कुमार पासवान, आशीष कुमार, महेंद्र कुमार, सुमित कुमार, सोनू कुमार, मुकेश कुमार, ऋषभ अग्रवाल, राजेश कुमार रवि, विकाश कुमार ठाकुर, सुभाष कुमार,मनीषा कुमारी,एरिका टोप्पो,देवंती देवी, अंजली मिश्रा,अफसाना परवीन, स्नेहा कुमारी, गंगा भारती,आर्या कुमारी, सुमन कुमारी, सरिता बा, ओम कुमार, सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित थें।
