बीआईटी चौक में भाजयुमो मेसरा मंडल के द्वारा मशाल जुलूस

360° Ek Sandesh Live

Mustaffa

मेसरा : 23 अगस्त को होने वाले युवा आक्रोश रैली को सफल बनाने को लेकर बुधवार को बीआईटी चौक में भाजयुमो मेसरा मंडल के द्वारा अध्यक्ष शिवलाल महतो के नेतृत्व में मशाल जुलूस निकाला गया.यह मशाल जुलूस स्व निर्मल महतो चौक से निकलकर रांची पुरुलिया मार्ग होते हुए बीआईटी चौक पहुंचकर सभा में तब्दील हो गई.यहां विभिन्न वक्ताओं ने राज्य सरकार के द्वारा युवाओं को दिए गए आश्वासन लागू नहीं करने पर अपनी अपनी बातों को रखा.जुलूस में राज्य सरकार के विरोध में नारे लगा रहे थे.मौके पर अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेश राम,संजीत सिंह,कामेश्वर महतो,नसीबलाल महतो,महानंद महतो,पप्पू महतो,राजा महतो,अर्जुन मंडल,अभिषेक महतो,अरविंद साहू,नीरज मुंडा,अमित साहू,सत्यजीत सिंह,सुमन यादव मौजूद थे.