थिन फिल्म ग्रोथ, सर्फेस सक्रियण, एक्स-रे डिफ्रेक्शन, एफईएसईएम, मैग्नेट्रॉन स्पटरिंग, प्लाज्मा नाइट्राइडिंग एवं इलेक्ट्रॉलिस कोटिंग जैसी अत्याधुनिक उपकरणों पर व्याख्यान और हैंड्स-आन प्रशिक्षण दिया गया
sunil
रांची: बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान मेसरा के भौतिकी विभाग में 15-16 सितंबर को एएनआरएफ-एसईआरबी प्रायोजित आधुनिक उपकरण और सर्फेस संशोधन तकनीकें विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का सफल आयोजन हुआ। कार्यशाला में सर्फेस इंजीनियरिंग की नवीनतम तकनीकों जैसे आरएफ स्पटरिंग, आरएफ/डीसी को-स्पटरिंग, एटमॉस्फेरिक प्लाज्मा ट्रीटमेंट और प्लाज्मा नाइट्राइडिंग पर केंद्रित विशेषज्ञ व्याख्यान और प्रायोगिक प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए गए, जिससे प्रतिभागियों को नई विधियों का व्यावहारिक अनुभव प्राप्त हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन डीन आॅफ फैकल्टी अफेयर्स एवं कार्यवाहक कुलपति प्रो. अशोक शरण, मुख्य अतिथि प्रो. राजू पोद्दार, चेयरपर्सन डॉ. राजीव कुमार सिन्हा और संयोजक डॉ. सनत कुमार मुखर्जी द्वारा किया गया। दो दिनों तक चले कार्यक्रम में डॉ. गायत्री पॉल, प्रो. एस.के. सिन्हा, डॉ. अकार्देब मुखोपाध्याय, डॉ. बप्पा अचरजी व डॉ. ऋषि शर्मा ने प्रतिभागियों को थिन फिल्म ग्रोथ, सर्फेस सक्रियण, एक्स-रे डिफ्रेक्शन, एफईएसईएम, मैग्नेट्रॉन स्पटरिंग, प्लाज्मा नाइट्राइडिंग एवं इलेक्ट्रॉलिस कोटिंग जैसी अत्याधुनिक उपकरणों पर व्याख्यान और हैंड्स-आॅन प्रशिक्षण दिया। इस कार्यशाला में विभिन्न क्षेत्रीय संस्थानों जैसे कककळ रांची, रांची विश्वविद्यालय, स्ट. जेवियर्स कॉलेज समेत अनेक जगहों से आए शोधकर्ता, फैकल्टी मेम्बर्स, इत्यादि प्रतिभागियो ने भाग लिया और लाभान्वित हुए।यह कार्यशाला शोधकतार्ओं और विद्यार्थियों के लिए सर्फेस संशोधन एवं मटेरियल साइंस क्षेत्र में नवीनतम तकनीकों की समझ को बेहतर बनाने एवं नए शोध की दिशा में महत्वपूर्ण रही। भौतिकी विभाग का यह पहल संस्थान के रिसर्च एवं इनोवेशन प्रयासों को सशक्त करता है।
