बीआईटी मेसरा में हर्षोल्लास से मनाया गया जितिया पर्व

Ek Sandesh Live Religious

Mustfa

मेसरा: बीआईटी मेसरा ओपी क्षेत्र के केदल-फुरहूरा टोला, होम्बई एवं आस-पास के मेसरा, नेवरी, चुट्टू व अन्य गांवों में रविवार की रात पुत्र की लंबी आयु से जुड़े जितिया पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान व्रती महिलाओं ने सारा दिन उपवास रखकर विधिवत पूजा अर्चना की। पर्व को लेकर देर शाम व्रती महिलाओं ने अपने घर व मंदिरों में पुजारियों के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ जीवित वाहन बाबा की पूजा अर्चना की। पौराणिक मान्यता के अनुसार पूजा अर्चना के बाद पुजारियों ने व्रती महिलाओं को कथा सुनाई। साथ ही महिलाओं ने अपने पुत्र की लंबी उम्र की कामना करते हुए दो दिनों तक निर्जला उपवास कर जितिया का ब्रत रखा। पुजारियों ने माताओं को जितिया पर्व के बारे विस्तार से कथा सुनाया। इस दौरान माताओं ने पारंपरिक गीत भी गाए।

Spread the love