बीआईटी मेसरा ने की आईईई इंटरनेशनल कॉन्फ्रैन्स ऑन कम्युनिकेशन एण्ड स्मार्ट डिवाइसेज़ घोषणा की

360° Education Ek Sandesh Live

कॉन्फ्रैन्स का आयोजन 25-26 जुलाई को

Sunil

RANCHI : बिरला प्रोद्यौगिकी संस्थान (बीआईटी) मेसरा ने अपने लालपुर एक्सटेंशन सेंटर में एक प्रेस ब्रीफिंग का आयोजन किया, जहां आगामी आईईई इंटरनेशनल कॉन्फ्रैन्स ऑन कम्युनिकेशन एण्ड स्मार्ट डिवाइसेज़ की घोषणा की गई। गौरतलब है कि इस कॉन्फ्रैन्स का आयोजन 25-26 जुलाई को किया जाना है। स्मार्ट टेक्नोलॉजी एवं इंटेलीजेन्ट कम्युनिकेशन सिस्टम की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए कॉन्फ्रैन्स का विषय होगा ह्यकनेक्टिंग इंटेलीजेन्स । सम्मेलन के दौरान दुनिया भर के शोधकर्ताओं एवं अकादमिकज्ञों के द्वारा विशेष सम्बोधन एवं चर्चाएं होंगी। इसके अलावा ऑफलाईन एवं ऑनलाईन फोर्मेट्स में आयोजित सत्र प्रतिभागियों की सक्रिय भागीदारी को सुनिश्चित करेंगे। प्रेस सम्मेलन को कन्वेनर डॉ गजेन्द्र कांत मिश्रा और मृणाल पाठक ने सम्बोधित किया। डॉ संजीत कुमार और डॉ प्रियंका सक्सेना ने को-कन्वेनर के रूप में उनका साथ दिया। इन सभी ने कॉन्फ्रैन्स के एजेंडा के बारे में जानकारी दी, जिसमें देश-विदेश के उम्मीदवारों की ओर से पेपर प्रेज़ेन्टेशन्स भी शामिल थीं। आयोजनकर्ताओं ने इलेक्ट्रोनिक्स एवं कम्युनिकेशन के क्षेत्र में इनोवेशन और अकादमिक साझेदारियों को बढ़ावा देने के महत्व पर भी रोशनी डाली। बीआईटी मेसरा इस तरह के आयोजनों के माध्यम से अकादमिक उत्कृष्टता एवं विश्वस्तरीय सक्रियता की अपनी विरासत को और मजबूत बना रहा है। संस्थान भविष्य के लिए कार्यबल का निर्माण कर राष्ट्र निर्माण में योगदान देता रहा है।

Spread the love