बीआईटी मोड़ में निर्मल महतो का शहादत दिवस श्रद्धा और सम्मान के साथ मना

Ek Sandesh Live Politics

MUSTFA

मेसरा: बीआईटी मोड़ स्थित निर्मल महतो चौक में शुक्रवार को झारखंड आंदोलन के अग्रणी योद्धा स्व निर्मल महतो का शहादत दिवस को श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया। इस अवसर पर लोगों ने स्व महतो के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। तथा उनके योगदान को याद किया और उनके कार्यों पर चर्चा की। वक्ताओं ने कहा कि निर्मल महतो सिर्फ एक नाम नहीं बल्कि झारखंड की अस्मिता और स्वाभिमान के प्रतीक हैं। उन्होंने राज्य के हक,अधिकार और पहचान के लिए अपनी शहादत दी। उनके बलिदान को हम कभी भूला नहीं सकते है। मौके पर मुखिया राहूल मुंडा,युवा समाज सेवी श्रवण लोहरा, झब्बुलाल महतो, राजेश महतो, लालेश्वर महतो, समीम आलम, ब्रजेश महतो के अलावे अन्य लोग उपस्थित थे।

Spread the love