बीआईटी ने श्री मदन मोहन मोहंका के साथ किया एमओयू

360° Education Ek Sandesh Live


SUNIL
रांची/ दिल्ली : बिरला प्रोद्यौगिकी संस्थान मेसरा ने बुधवार को टेगा इंडस्ट्रीज के चेयरमैन श्री मदन मोहन मोहंका (बीआईटी मेसरा के एल्युमनस, 1964 बैच) के साथ एक ऐतिहासिक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। जिसके तहत झारखंड के रांची स्थित बीआईटी मेसरा कैंपस में मदन मोहन मोहंका सेंटर फॉर इनोवेशन एंड एंटरेप्रेन्योरशिप की स्थापना की जाएगी। भारत में इनोवेशन और एंटरेप्रेन्योरशिप को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता के साथ श्री मोहंका ने बीआईटी मेसरा को रु 5 करोड़ देने की शपथ ली है। इस योगदान से सेंटर की स्थापना में मदद मिलेगी, जिसकी परिकल्पना स्टार्टअप इन्क्युबेशन, रीसर्च, इनोवेशन एवं एंटरेप्रेन्योरियल वेंचर्स के लिए डायनामिक हब के रूप में की गई है। यह सेंटर छात्रों, फैकल्टी एवं क्षेत्रीय युवाओं को विचारों को प्रभावी उद्यमों में बदलने में सक्षम बनाएगा। समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर के दौरान सीकेए बिरला ग्रुप के चेयरमैन श्री सीके बिरला, तथा टेगा इंडस्ट्रीज के चेयरमैन श्री मोहंका भी मौजूद रहे। साथ ही बीआईटी मेसरा के एल्युमनाई- विजय बर्मन (1969 बैच), प्रेम अनूप सिन्हा (1991 बैच), अंजना दीक्षित (1986 बैच), मिस सोमा बैनर्जी (1996 बैच) तथा युनिवर्सिटी के लीडरशिप- प्रोफेसर इंद्रानिल मन्ना, वाइस चांसलर, बीआईटी मेसरा और प्रोफेसर श्रद्धा शिवानी, डीन आॅफ एल्युमनाई एंड इंटरनेशनल रिलेशन्स भी मौजूद रहे। इस अवसर पर श्रीम दन मोहन मोहंका ने अपने संस्थान द्वारा इनोवेशन, उद्यमिता एवं स्टार्ट-अप्स को बढ़ावा देने की भावना पर गर्व की अभिव्यक्ति की।मदन मोहन मोहंका सेंटर फॉर इनोवेशन एंड एंटरेप्रेन्योरशिप की स्थापना के साथ मैं छात्रों को बड़े सपने देखने और ऐसे समाधान विकसित करने के लिए प्रेरित करना चाहता हूं, जो आज के दौर की मुश्किल चुनौतियों को हल कर सकें। यह एमओयू मेरे लिए बहुत अधिक मायने रखता है, क्योंकि यह मेरी अपनी संस्था एवं समाज के कल्याण में योगदान देगा।ह्णह्ण श्री मोहंका ने कहा। प्रोफेसर इंद्रानिल मन्ना, वाईस चांसलर, बीआईटी मेसरा ने आभार व्यक्त करते हुए इस बात पर जोर दिया कि यह योगदान इनोवेशन एवं उद्यमिता को बढ़ावा देने के संस्थान के मिशन को आगे बढ़ाएगा। ह्यह्ययह सेंटर आधुनिक सुविधाओं एवं विशेषज्ञों के मार्गदर्शन से महत्वाकांक्षी उद्यमियों को लाभान्वित कर आर्थिक विकास एवं नौकरियां के सृजन को बढ़ावा देगा। यह एक वाइब्रेन्ट हब होगा जो रचनात्मकता एवं कार्यान्वयन के संयाजन द्वारा स्थायी विकास को बढ़ावा देगा। प्रोफेसर मन्ना ने कहा। प्रेम अनूप सिन्हा, जो एसबीआई के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर हैं, ने कहा कि एसबीआई की स्टार्टअप बैंकिंग सर्विस- मेंटरशिप और इन्क्युबेटर्स की फाइनैंसिंग के जरिए सेंटर को सहयोग प्रदान करेगा। यह पहल अन्य एल्युमनाई को भी आगे आने और संस्थान में इनोवेशन एवं उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित करेगी। यह सेंटर स्टार्ट-अप्स को बढ़ावा देने, उद्योग-अकादमिक जगत के बीच साझेदारियों को मजबूत बनाने में योगदान देगा। साथ ही छात्रों को भावी कौशल के साथ सशक्त बनाकर देश की विकसित होती उद्यमिता प्रणाली को गति प्रदान करेगा।

Spread the love