बीआरसी परिसर बना पियकड़ों का अड्डा

360° Ek Sandesh Live

शराब तथा बीयर की सैकड़ों बोतल कैंपस में मिले बिखरे

अजय राज
प्रतापपुर/चतरा: प्रखंड संसाधन केंद्र प्रतापपुर का परिसर ऐसा लगता है मानो की शराबियों का अड्डा बनकर रह गया है।कैम्पस के अंदर बीआरसी भवन के चारों ओर सैकड़ों शराब तथा बीयर की बोतलें बिखरे पड़े हैं। यही नही कैंपस के जिस ओर भी नजर दौड़ाएंगे आपको कूड़ा कचरा का बाजार हीं देखने को मिलेगा। अब सबसे बड़ा सवाल यहां उठता है की जिस बीआरसी से होकर सरकार के सारे विभागीय दिशा निर्देश एवं नियम स्कूलों के लिए जारी होते हैं क्या उसी प्रखंड संसाधन केंद्र के लिए सरकार का नियमों तथा निर्देशों का पालन करने का दायित्व नही है। जिस बीआरसी में प्रखंड के सभी स्कूलों के शिक्षकों की तमाम तरह की मीटिंग की जाती है तमाम तरह की निर्देश जारी किए जाते है बैठक बुलाकर सरकारी निर्देश का फरमान जारी किया जाता है कि स्कूल तथा स्कूल परिसर में साफ सफाई रखना है स्कूल भवन का रंग रोगन तथा मरम्मत का कार्य करना है स्कूल परिसर के खाली जमीन में किचेन गार्डन लगाना है सब्जी लगाना है सहजन आदि के पेड़ लगाने हैं आदि आदि।कहने का मतलब है कि तमाम तरह के दिशा निर्देश जारी किए जाते हैं। तो फिर यही नियम कानून और सरकारी निर्देश क्या प्रखंड संसाधन केंद्र प्रतापपुर के लिए लागू नही होते हैं? क्या शिक्षा का मंदिर अर्थात प्रखंड के स्कूलों को निर्देश देने वाले बीआरसी परिसर में सैकड़ों शराब और बीयर आदि की बोतलें मिलना भारत सरकार की स्वच्छता हीं संस्कार तथा स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम पर एक करारा तमाचा नही है? क्या बीआरसी परिसर में बिखरी पड़ी शराब व बीयर की बोतलें किसी भी हालात में एक स्वच्छ परिपाटी कही जाएगी। आखिर इसका जवाबदेही किस पर है? वहीं इस बात पर प्रतिक्रिया देने के लिए उस वक्त वहां कोई भी कर्मी मौजूद नही था। वहीं पूरे मामले पर प्रतापपुर भाग एक के जिला परिषद प्रतिनिधि संतोष कुमार राणा ने कहा की प्रखंड संसाधन केंद्र परिसर में कूड़े का अंबार झाड़ी जंगल कई सालों से दिख हीं रहा है अब तो बीआरएस भवन के चारों तरफ सैकड़ों शराब व बीयर की बोतलें भी बिखरी पड़ी हैं जो बहुत हीं दुर्भाग्यपूर्ण बात है इसको लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित उपायुक्त चतरा को भी अवगत कराएंगे।

Spread the love