बीडीओ ने बिरहोर परिवार के बीच किया कंबल वितरण 

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

हजारीबाग: कटकमदाग प्रखंड के अडरा पंचायत अंतर्गत बिरहोर टंडा सलगा में कटकमदाग बीडीओ शिव बालक प्रसाद ने बुधवार को 64 बिरहोर परिवार के बीच कंबल वितरित किया। इस दौरान बीडीओ ने बिरहोरों की समस्याओं से भी अवगत हुए। उन्होंने बिरहोर परिवार केे वृद्ध व बच्चों को ठंड से बचने के लिए प्रेरित किया तथा बिरहोर परिवार को कौन-कौन सी सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है इसकी जानकारी ली। संबंधित पंचायत के कर्मियों को नियमित टंडा का भ्रमण कर बिरहोर परिवार की जो भी समस्याएं हो उसे तत्काल समाधान के लिए निर्देशित किया। बीडीओ ने बताया कि लगभग सभी बिरहोर परिवार को राशन, वृद्धों को पेंशन मिल रहा है। कुछ के परिवार को समस्या है, जिसे समाधान कर दिया जाएगा। इस मौके पर अडरा पंचायत के उप मुखिया प्रतिनिधि मोहम्मद इमरान सहित पंचायत कर्मी मौजूद थे।