Eksandesh Desk
बरहेट/साहिबगंज: प्रखंड सभागार परिसर में मंगलवार को गांधी जयंती के अवसर पर तंबाकू सेवन न करने को लेकर ब्लॉक कर्मियों को शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में सभी ब्लॉक कमी बढ़ चढ़कर शामिल हुए। इस दौरान बीडीओ अंशु कुमार पांडे ने प्रखंड कर्मियों को शपथ दिलाते हुए कहा कि गांधी जयंती के इस अवसर पर में यह शपथ लेता हूं कि अपने जीवन में कभी भी किसी भी प्रकार के तंबाकू उत्पादों का सेवन नहीं करूंगा एवं अपने परिजनों मित्रों या परिचितों को भी तंबाकू उत्पादों को का सेवन नहीं करने के लिए प्रेरित करूंगा इसके अलावा में अपने पर्यावरण को भी तंबाकू उत्पादकों के उपयोग से होने वाले दुष्प्रभाव से बचाने में योगदान करूंगा। साथ ही साथ कहा कि वर्तमान समय में तंबाकू से विभिन्न रोग होते हैं जो मनुष्य के लिए खतरनाक बीमारी है। सभी को सचेत होने की आवश्यकता है इसके साथ-साथ तंबाकू जैसे उत्पाद पदार्थों को लोगों को जागरुक कर सेवन नहीं करने की अपील करें। मौके पर सीओ चोनाराम हेम्बरम , प्रखंड बड़ा बाबू अशोक माल्टो, पंचायत सचिव, के अलावा अन्य ब्लॉक कर्मी मौजूद थे।