बीएड कॉलेज लारी में दो दिवसीय जांच हेतु आये टीम के निरीक्षण का हुआ समापन

Education Ek Sandesh Live


Eksandeshlive Desk

रजरप्पा: बुधवार को डॉ. एस. राधाकृष्णन शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय सुकरीगढ़ा लारी में दो दिवसीय जांच हेतु आये टीम के निरीक्षण का समापन हुआ। नाक टीम के चेयरपर्सन डॉ. मनोज कुमार सक्सेना, डीन सेंट्रल यूनिवर्सिटी हिमाचल प्रदेश तथा मेंबर कोकोड़िनेटर डॉ. अर्जिन्दर सिंह, प्रिंसिपल इनोसेंट हर्ट्स कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन का स्वागत मातृ संस्था जनआकांक्षा सोसाइटी के सचिव मणिकांत सिन्हा, महाविद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रितेश कुमार, महाविद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव संजय कुमार प्रभाकर, महाविद्यालय प्रबंधन समिति के सम्मानित सदस्य मनीष कुमार मुण्डा, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. शिव कुमार राणा एवं रंजु वंदना होरो के द्वारा किया गया। सदस्यों ने क्रमबद्ध रूप से महाविद्यालय के प्रत्येक विभाग से सफलतापूर्वक निरीक्षण की.

इस मौके पर महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक कुमारी शिखा, खिरोदचन्द्र महतो, संजीव कुमार, संजु रंजना होरो, नयन कुमार मिश्रा, मो. परवेज अखतर, डॉ. अशोक राम कार्यक्रम पदाधिकारी, डॉ. अरविन्द कुमार, प्रताप सिंह, डॉ. सुभाष कुमार, सुभाष चन्द्र संजु, डीएलएड के विभागाध्यक्ष सीमा कुमारी, व्याख्याता राजेश कुमार गुरू, मुरारी कुमार दूबे, सुप्रिया बर्मन, बाबुचंद प्रसाद, राजेश महतो, वरूण कुमार, प्रेम नारायण कटियार, सुलेखा कुमारी, बाबुलाल महतो, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों में निकिता कुमारी, निशा कुमारी, श्रेया गुप्ता, नंदलाल कुमार, उमेश कुमार, पवन कुमार, सुनीता वर्मा, सावित्री देवी, सुनीता देवी, पंकज करमाली, महतो तथा बीएड एवं डीएलएड के सभी प्रशिक्षु उपस्थित रहे। आईक्यूसी के प्रभारी एवं संपूर्ण महाविद्यालय परिवार के द्वारा सदस्यों को धन्यवाद किया गया।

Spread the love