बीएसएफ कैंप में छात्रों ने दिया हस्त निर्मित ग्रीटिंग कार्ड 

360° Education Ek Sandesh Live

आईजी केएस बन्याल ने छात्रों को पढ़ाया देश प्रेम का पाठ

Eksandesh Desk

हजारीबाग: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कटकमदाग प्रखंड के सुल्ताना गांव स्थित शोभा ज्ञान पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने सीमा सुरक्षा बल के जवानों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी है। छात्र-छात्राओं ने अपने हाथों से इंडिपेंडेंस डे ग्रीटिंग कार्ड बनाया है। उस कार्ड को सीमा सुरक्षा बल प्रशिक्षण केंद्र मेरु में उन जवानों को दिया है जो देश की सुरक्षा में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। कक्षा पांचवा से लेकर आठवां तक के बच्चों ने स्व निर्मित कार्ड बीएसएफ ट्रेनिंग सेंटर मेरु जाकर भेंट की है। पिछले दो दिनों से छात्र स्वतंत्रता दिवस पर कार्ड बना रहे थे। छात्रों की इच्छा थी वो कार्ड बनाकर वह स्वयं जवानों को अपने हाथों से शुभकामना दें। ऐसे में स्कूल के दो छात्र फैजान अंसारी और स्वाति कुमारी मेरु कैंप में जाकर सुरक्षा में तैनात जवानों को ग्रीटिंग कार्ड दिया है।

स्कूल के छात्र प्राचार्य मीनाक्षी सिन्हा, अर्पिता और राज प्रकाश के साथ कैंप गए। इसे लेकर स्कूल में भी उत्साह का माहौल रहा कि कार्ड उन लोगों के लिए बनाया जा रहा है जो अपना जान जोखिम में डालकर देश की सेवा कर रहे हैं और उनके कारण ही हम सभी चैन की नींद लेते हैं। कार्ड बनाने वाली आठवां क्लास की छात्रा गुनगुन ने बताया कि फौजियों के लिए कार्ड बनाना गर्व की बात है। इसके पहले हम लोगों ने कई बार कार्ड बनाया लेकिन पहली बार उनके लिए कार्ड बना रहा है जिन्हें जो देश की रक्षा करते हैं। वही स्कूल की प्राचार्य मीनाक्षी सिन्हा का कहना है कि छात्रों में देशभक्ति की बीज बचपन में ही बोना चाहिए। तभी वो देश के प्रति सच्चा प्यार करेंगे। कुछ इसी सोच के साथ छोटे-छोटे बच्चों को कार्ड बनाने के लिए प्रेरित किया गया। यह बताया गया कि फौजी के कारण ही देश सुरक्षित है। विद्यालय प्रबंधन ने बीएसएफ मेरु ट्रेनिंग सेंटर के पदाधिकारी के प्रति आभार जताया है।

बीएसएफ मेरु प्रशिक्षण केन्द्र एवं विद्यालय  के आईजी केएस बन्याल ने छात्रों से ग्रीटिंग कार्ड लिया। इन्होंने खुशी जाहिर की बच्चों में देश प्रेम के प्रति बच्चों को प्रेरित किया जा रहा है। बच्चों ने बहुत ही खूबसूरत और एक से बढ़कर स्लोगन के साथ कार्ड बनाया है। उन्होंने बच्चों को स्वतंत्रता दिवस पर ढेर सारी शुभकामनाएं दी। कहां की खूब पढ़ाई करें मेहनत करें और सच्चा इंसान बने ताकि आप देश की सेवा कर सके। इन्होंने बच्चों को कहा कि देश सर्वोपरि है। इस दौरान डीआईजी आरआर लाल, डीआईजी ट्रेनिंग डीके प्रमाणिक, इंस्पेक्टर प्रवीण चौहान समेत कई वरीय पदाधिकारी और जवान उपस्थित रहे।