बीएसएफ के स्थापना दिवस समारोह में पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह, जवानों को किया संबोधित

States

Eksandeshlive Desk

हजारीबाग: हजारीबाग में सीमा सुरक्षा बल का 59 वां स्थापना दिवस मनाया गया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीमा सुरक्षा बल के जवानों पदाधिकारी सेवानिवृत कर्मी और शहीद जवानों के परिजनों को स्थापना दिवस की शुभकामना दी है। उन्होंने कहा कि सीमा सुरक्षा बल की बदौलत ही देश सुरक्षित है। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि यह बेहद हर्ष का विषय है कि बीएसएफ के स्थापना दिवस पर हजारीबाग की धरती में हूं। जीवन पर्यंत कर्तव्य का नारा जो बीएसएफ को दिया गया था वह चरितार्थ हो रहा है। 1900 से अधिक बीएसएफ के जवानों ने अपना सर्वोच्च निछावर देश के लिए किया है। माइंस 40 डिग्री से लेकर 45 डिग्री तापमान में बीएसएफ सेवा दे रहा है। बंगाल की सीमा पर सुंदर नगर के जल में भी सीमा सुरक्षा के बल तैनात हैं। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि दुर्गम से दुर्गम इलाके में बीएसएफ जिस तरह से अपना कर्तव्य निभा रहा है यह हम सभी के लिए गर्व की बात है। पूरे देशवासियों को बीएसएफ पर अनाज है और गृह मंत्री के नाते बीएसएफ को सैल्यूट करता हूं। उन्होंने कहा कि जब यह सूचना आती है कि किसी सीमा पर घूस बैठ हुई है। जब बीएसएफ कंट्रोल रूम से या जानकारी दी जाती है कि बीएसएफ के जवान वहां तैनात है तो आराम से नींद आती है। यह बीएसएफ के प्रति विश्वास को दर्शाता है।
स्थापना दिवस के अवसर पर आकर्षक परेड का भी आयोजन किया गया. जिसमें 1000 से अधिक बलों ने परेड किया। ऊंट का दस्ता, घोड सवारी का दस्ता आकर्षण का केंद्र बिंदु रहा। इसके अलावा आंसू गैस का झांकी, आकर्षक मोटरसाइकिल जांबाज भवानी का मोटरसाइकिल स्टंट भी लोगों के जिलों को छू गया। बीएसएफ का वाटर विंग एयर विंग के जवानों ने भी अपनी प्रस्तुति परेड मैदान में दिखाया।
अमित शाह ने हजारीबाग के स्वतंत्रता सेनानी सरस्वती देवी, मदनलाल शर्मा, लोकनायक जयप्रकाश नारायण, बाबू राम नारायण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित किया।

Spread the love