sunil verma
रांची: बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के सचिव अबूबकर सिद्दीकी ने सोमवार को बीएयू का दौरा किया तथा कुलसचिव डॉ एमएस मलिक और निदेशक प्रशासन डॉ सुशील प्रसाद के साथ विश्वविद्यालय का कामकाज दुरुस्त करने के उपायों पर परामर्श किया। कुलपति ने निदेशक प्रशासन को निर्देश दिया कि कृषि विज्ञान केन्द्रों के सभी कर्मी अपने केन्द्रों पर तैनात रहें और पूरा समय दें, यह सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाया जाए। केवीके का कामकाज प्रभावी रहेगा तभी जिला स्तर पर कृषक समुदाय को कृषि तकनीकों और योजनाओं की समुचित जानकारी मिल पाएगी। कुलपति ने विश्वविद्यालय मुख्यालय और बीएयू परिसर के सभी कार्यालयों में बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम शीघ्र लागू करने तथा सभी कर्मियों का समय से कार्यालय आना-जाना सुनिश्चित करने हेतु प्रभावी कदम उठाने का निदेश निदेशक प्रशासन को दिया। श्री सिद्दीकी ने मिलने आये विश्वविद्यालय के कामगारों की समस्याओं के समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया। वानिकी स्नातकों के लिए नियोजन नीति तैयार करने की मांग को लेकर वानकी महाविद्यालय के विद्यार्थी भी उनसे मिलने आए और आग्रह किया कि झारखंड राज्य वन विकास निगम में तकनीकी पदों पर प्राथमिकता के आधार पर वानिकी स्नातकों को बहाल किया जाए। उनकी मांग थी कि इसके लिए सरकार और और विश्वविद्यालय द्वारा शीघ्र समुचित कदम उठाया जाए। कुलपति ने वानिकी विद्यार्थियों की बातों को धैर्य से सुना और कहा कि वह मामले पर गौर करेंगे।