बीएयू के 12 विद्यार्थियों का अमूल में प्लेसमेंट

Education Ek Sandesh Live

sunil verma

राची : बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के 12 विद्यार्थियों का प्लेसमेंट आनंद मिल्क यूनियन लिमिटेड (अमूल) में हुआ है। उन्हें तीन से चार लाख रुपए का वार्षिक पैकेज दिया जाएगा। बीएयू के विद्यार्थी परामर्श एवं प्लेसमेंट सेल के यूनिवर्सिटी कोआॅर्डिनेटर डॉ बीके झा ने बताया कि चयनित विद्यार्थियों को झारखंड में अवस्थित अमूल के विभिन्न प्लांट में पदस्थापित किया जाएगा। चयनित छात्र-छात्राओं के नाम हैं- दिव्या कुमारी सिंह एवं कामिनी कुमारी (कृषि व्यवसाय प्रबन्धन), सिद्रा रहमानी, राखी राज, कुमार उत्कर्ष, अनुप्रिया पूर्ति, आकांक्षा कुमारी एवं रोली सिन्हा (सभी ह्यूमन न्यूट्रिशन एंड डायटेट्रिक्स मे बी वोक), रानी कुमारी, आराध्या कुमारी, बलराम प्रसाद एवं निवेदित देव

Spread the love