बीएयू के छात्र-छात्राओं को हर सुविधा व गुणवक्तापूर्ण आहार मिले : झारखंड छात्र संघ

360° Education Ek Sandesh Live



sunil
Ranchi
: अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) का एक प्रतिनिधिमंडल बिरसा कृषि विश्वविधालय रांची के कुलपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया । जिसमें कहा गया कि विश्वविधालय में सेमेस्टर 7 के छात्र रूपेश कुमार ओझा की अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई जिससे विश्वविधालय की लचर व्यवस्था दिखाए दी है। आजसू छात्र हित मांग की है कि विवि प्रशासन की ओर से मूलभूत सुविधाएं बहाल की जाय। रूपेश कुमार ओझा के परिजन को उचित मुआवजा दिया जाए। हॉस्टल के मेस का भोजन गुणवत्ता युक्त उपलब्ध की जाए। छात्र – छात्राओं के लिए मेडिकल( एंबुलेंस) की सुविधाल 24 घंटा बहाल की जाय। साथ ही छात्र हित को ध्यान में रखते हुवे सुचारू तरीके से सभी बिंदुओं पर अबिलंभ करवाई की जाए अन्यथा आजसू बाध्य हो कर चरणबद्घ तरीके से छात्र हित में आंदोलन करेगी। ज्ञापन सौंपने वालो में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष ओम वर्मा, दीपक दुबे, आशोतोष सिन्हा,राजेश कुमार, सूर्य प्रकाश शुक्ला, आनंद यादव, कृष्णा पंडित एवं अन्य उपस्थित थे ।