बीएयू के छात्र को पीएच डी के लिए अमेरिका की यूनिवर्सिटी में प्रवेश मिला

360° Education Ek Sandesh Live

sunil verma
रांची: बिरसा कृषि विश्वविद्यालय से मास्टर डिग्री प्राप्त करनेवाले अमित राज टोपनो को बायोलॉजिकल इंजीनियरिंग में पीएच डी के लिए अमेरिका की यूनिवर्सिटी आॅफ नेब्रास्का, लिंकन में प्रवेश मिला है। उनकी विशेषज्ञता का क्षेत्र जल संसाधन नियोजन एवं प्रबंधन रहेगा। उन्हें बायोलॉजिकल सिस्टम इंजीनियरिंग में 28 हजार यूएस डॉलर की वार्षिक ग्रेजुएट रिसर्च सहायता भी मिली है, जो जून, 2024 से प्रारंभ होगी। वे बीएयू के कृषि अभियंत्रण विभाग में चल रही। कृषि ढांचे और पर्यावरण प्रबंधन में प्लास्टिक इंजीनियरिंग सम्बन्धी अखिल भारतीय समन्वित अनुसंधान परियोजना में जनवरी 2023 से सीनियर रिसर्च फेलो के रूप में काम कर रहे थे। इसके प्रोजेक्ट अन्वेषक डॉ प्रमोद राय हैं । टोपनो ने अपनी एम टेक डिग्री जल संरक्षण अभियंत्रण विषय में बीएयू के कृषि अभियंत्रण विभाग से वर्ष 2022 में डॉ मिंटू जॉब के मार्गदर्शन में प्राप्त की ।
विभाग के शिक्षकों, इंजीनियरिंग कॉलेज के एसोसिएट डीन डीके रुसिया तथा कृषि संकाय के डीन डॉ डीके शाही ने टोपनो के उज्जवल भविष्य की कामना की है। कुलपति डॉ एससी दुबे ने भी बधाई देते हुए कहा कि इससे अन्य छात्रों को भी करियर में नयी उंचाई प्राप्त करने के लिए सतत कठिन परिश्रम करने की प्रेरणा मिलेगी ।