Sunil
रांची: बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के वानिकी महाविद्यालय के 25 छात्र-छात्राओं का दल शैक्षणिक भ्रमण पर बृहस्पतिवार को वन अनुसंधान संस्थान, देहरादून पहुंचा। महाविद्यालय के शिक्षक डॉ ज्योतिष कुमार केरकेट्टा और डॉ अनिल कुमार मार्गदर्शन के लिए उनके साथ गये हैं। ये विद्यार्थी बीएससी ऑनर्स (वानिकी) सत्र 2021-22 के अन्तिम वर्ष के हैं। भ्रमण दल की देहरादून रवानगी के समय बुधवार को बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति डॉ एससी दुबे ने शैक्षणिक भ्रमण से अधिकाधिक लाभ उठाने की अपील विद्यार्थियों से की। इस अवसर पर वानिकी संकाय के अधिष्ठाता डॉ एमएस मलिक और निदेशक, छात्र कल्याण डॉ बीके अग्रवाल भी उपस्थित थे और उन्होंने दल को शुभकामनाएँ दी। भ्रमण पर गये वानिकी विद्यार्थी वनों उच्च पर्वतीय पाईन वनों के साथ तराई क्षेत्रों के वनों का तुलनात्मक एवं भौतिक अध्ययन करेंगे। साथ ही, वन आधारित प्लाई, पेपर, कत्था, रेजिन-टरपेनटाईन और पॉपलर तथा युकलिपटस आधारित कृषि-वानिकी प्रणाली से निकट से अवगत होंगे। वे मृदा एवं जल संरक्षण तथा वन्यजीव संरक्षण के तरीकों से भी वाकिफ होंगे। इस क्रम में छात्र-छात्राओं का दल देहरादून के समीपवर्ती इलाकों के अलावे वन अनुसंधान संस्थान, भारतीय वन सर्वेक्षण, भारतीय वन्यजीव संस्थान, भारतीय मृदा एवं जल संरक्षण संस्थान और वन आधारित औद्योगिक ईकाईयों का भ्रमण करेगा।