sunil Verma
रांची : बीएयू कांके अधीन कार्यरत रांची पशु चिकित्सा महाविद्यालय में परियोजना पदाधिकारी, सन्ना बगीचा ,जशपुर, छत्तीसगढ़ के सौजन्य से प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसका समापन गुरुवार को हुआ। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के वैज्ञानिकों ने किसानों को उन्नत पशुपालन की विभिन्न लाभकारियों से अवगत कराया । इस कार्यक्रम में जशपुर, छत्तीसगढ़ के कुल 25 किसानों ने भाग लिया। गुरुवार को आयोजित समापन कार्यक्रम में डॉ सुशील प्रसाद, अधिष्ठाता , राँची पशु चिकित्सा महाविद्यालय, कांके ने लाभुकों को प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र प्रदान किया और खेती किसानी में पशुपालन का महत्व और लाभ की जानकारी दी । मौके पर प्रशिक्षण प्रभारी डॉ आलोक कुमार पांडेय ने चार दिवसीय प्रशिक्षण के विषयों से किसानों के लाभों को जानकारी दी और कार्यक्रम को किसानों के लिए काफी उपयोगी बताया ।