बडकागांव : बादम कोल ब्लाक को लेकर बादाम के ग्रामीणों में काफी रोष है इसकी बानगी रह रह कर देखने को मिलती है, ग्रामीणों के रोष और भारी विरोध के बाद भी ह्यएन टी पी सीह्ण क्षेत्र में खनन करने के लिए आतुर दिखाई दे रही है ’ बुधवार की देर शाम एनटीपीसी बादम कोल ब्लॉक की एमडीओ कंपनी बीजीआर के अधिकारियों बगैर प्रशासन और ग्रामीणो के सूचना दिए बादम मोइत्रा मुख्य मार्ग मैं बन रहे बीजीआर के अर्ध निर्मित साइट ऑफिस में भ्रमण के लिएगए हुवे थे , जैसे हीं इसकी सूचना ग्रामीणों को मिली प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीण आक्रोशित हो गए और भारी संख्या में साइट ऑफिस से 100 मीटर की दूरी पर अंबाजीत मोड में ग्रामीणों ने बीजीआर के अधिकारियों को रोक दिया और बंधक बना लिया । मौके पर ग्रामीणों ने बीजीआर कंपनी पर आरोप लगाते हुए कहा कि कंपनी क्षेत्र में दलालों के माध्यम से काम करना चाह रही है। कंपनी बाहुबल के बल पर क्षेत्र के ग्रामीणों को रौंदना चाह रही है। लेकिन कंपनी के किसी भी मनसुबे को क्षेत्र में हम ग्रामीण सफल नहीं होने देंगे। बीजीआर कंपनी के अधिकारियों के बंधक बनाए जाने की सूचना मिलते ही बड़कागांव थाना प्रभारी नेमधारी रजक एवं सर्किल इंस्पेक्टर अनिल कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को काफी समझाने का प्रयास किया। ग्रामीणों ने कहा कि बिना आदेश के बीजीआर कंपनी द्वारा साइट ऑफिस में बोरिंग किया जा रहा है बोरिंग मशीन को यथाशीघ्र साइट ऑफिस से निकालकर वापस भेजा जाए ।तब कहीं जाकर प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद बोरिंग मशीन को साइट ऑफिस से निकाला गया । और ग्रामीणों द्वारा अधिकारियों को बिना इजाजत के नहीं आने की चेतावनी देकर छोड दिया गया । आपको बता दें कि विगत लगभग एक सप्ताह पूर्व बीजीआर कंपनी का हाइड्रा ग्रामीणों द्वारा रोक दिया गया था । उस समय भी प्रशासन के द्वारा लिखित दिया गया था कि ग्रामीणों और प्रशासन के इजाजत के बगैर आज के बाद कंपनी का कोई गाड़ी या अधिकारी क्षेत्र में प्रवेश नहीं करेंगे। इससे पूर्व लगभग ढाई माह पहले भी भारी संख्या में ग्रामीणों ने साइट ऑफिस में हंगामा किया था । वर्तमान समय में प्रभावित क्षेत्र के गांव में बीजीआर कंपनी के विरोध में ग्रामीणों में काफी रोष देखा जा रहा है। यहाँ समझ से ये परे है की ग्रामीणों के जमींन नहीं देने के पुरजोर विरोध करने के बौवजुद भी एन टी पी सी बार बार खनन हेतु प्रयासरत है , और उपायुक्त हज़ारीबाग मौन धारण कर बैठी हुई है ’ यह उपायुक्त हज़ारीबाग पर सवालिया निसान खड़ा करता है ’