बीमार बहन को देखने की बात कहकर घर से निकली महिला लापता

360° Crime Ek Sandesh Live

Kamesh Thakur

रांची: रातु थाना क्षेत्र के श्री नगर रवि स्टील कमडेÞ की रहने वाली मनीषा देवी नामक महिला बीत 17 जनवरी से लापता हो गई है। लापता महिला अपने पति के घर से कांटाटोली बैलबगान स्थित अपनी बीमार बहन को देखने के लिए निकली थीं। लेकिन शाम सात बजे के बाद भी मायके नहीं पहुंची है। इनका मोबाइल भी स्विच आॅफ बता रहा है। परेशान घर वाले इनकी तलाश कर रहे हैं। किन्हीं को भी इनके बारे में कोई जानकारी नही मिली। इसके बाद परिवार के लोगों ने रातु थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया है।