बीरगंज भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने चलाया सफाई अभियान

INTERNATIONAL

Ashutosh Jha

काठमांडू : नेपाल के बीरगंज स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने शुक्रवार को बीरगंज मेट्रोपॉलिटन सिटी तथा ग्रीनसिटी सामुदायिक प्रहरी सेवा केंद्र के सह‌योग से वाणिज्य दूतावास कार्यालय और मुरली चौक के बीच मुख्य सड़क खंड पर एक और सफाई अभियान का आयोजन किया।

आम नागरिकों में स्वच्छता का संदेश फैलाने के लिए आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीरगंज महानगरपालिका के मेयर राजेशमान सिंह थे। मेयर सिंह ने स्वयं झाडू लगाकर आम लोगों का उत्साहवर्धन किया। बीरगंज स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास के महावाणिज्य दूत डी एस मीना ने दूतावास के अन्य वरीय अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ इस स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया और सड़क पर झाडू चलाया। बड़ी संख्या में आम लोगों ने इस अभियान में हिस्सेदारी की जिनमें छात्र भी शामिल थे।