Ashutosh Jha
काठमांडू : बीरगंज स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने 26 जनवरी 2025 को महावाणिज्य दूतावास परिसर में भारत का 76वां गणतंत्र दिवस मनाया। समारोह की शुरुआत भारतीय राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ हुई, जिसके बाद भारतीय राष्ट्रगान गाया गया। तत्पश्चात, महावाणिज्य दूत डीएस मीना ने भारत की राष्ट्रपति का संदेश पढ़ा।
बीरगंज के 11 स्कूलों और कॉलेजों के 100 से अधिक छात्रों ने भारतीय देशभक्ति गीतों और नृत्यों पर मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। विदेश मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 11 नवंबर से 11 दिसंबर 2024 तक आयोजित 5वीं भारत को जानिए क्विज़ और गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर महावाणिज्य दूतावास द्वारा आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को भी सम्मानित किया गया। बारा और परसा जिलों के सरकारी अधिकारी, उद्योगपति, व्यवसायी, प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार, स्कूल शिक्षक, छात्र, सिविल सोसाइटी और नेपाल भारत मैत्री संघ के सदस्य, वाणिज्य दूतावास के अधिकारी/कर्मचारी और उनके परिवार के सदस्यों सहित सभी क्षेत्रों के लगभग 400 लोग बड़े उत्साह के साथ गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल हुए।