बीरगंज के मेयर राजेशमान सिंह ने पीएम केपी शर्मा ओली से मुलाकात की

Politics States

आशुतोष झा

काठमांडू। बीरगंज महानगरपालिका के मेयर राजेशमान सिंह ने यहां नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली से मुलाकात की तथा उन्हें बीरगंज महानगर वासियों की ओर से बधाई व शुभकामनाएं दीं। यह मुलाकात काठमांडू स्थित प्रधानमंत्री के सरकारी निवास बालुवाटार में हुई। मेयर सिंह ने पीएम ओली को उनके सफल कार्यकाल की शुभकामनाएं दी। इसी क्रम में बीरगंज महानगरपालिका की ओर से मेयर सिंह ने प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली को सम्मान पत्र भी समर्पित किया।