Ashutosh Jha
काठमांडू : बीरगंज में गहवामाई मंदिर के पुनर्निर्माण के 13 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में गहवामाई रथ यात्रा शुक्रवार को भव्य तरीके से संपन्न हुई। गहवामाई रथ यात्रा सुबह करीब आठ बजे गहवामाई मंदिर परिसर से शुरू हुई और पूरे शहर में घूमी, जिसमें नेपाल के परसा, बारा, रौतहट, सरलाही, मकवानपुर और अन्य जिलों के साथ-साथ पड़ोसी भारत से भी एक लाख से अधिक हिंदू श्रद्धालु शामिल हुए। 26 किलो चांदी की डोली पर गहवामाई की प्रतिमा लेकर लकड़ी के रथ पर मंदिर परिसर से शुरू हुई रथ यात्रा घंटाघर चौक, रेलवे रोड, अमर चौक, ईदगाह चौक, छपकैया, बीरता, आदर्श नगर से होते हुए मंदिर परिसर में समाप्त हुई।
गहवामाई रथ यात्रा में विभिन्न झांकियों, पंचबाजा और भगवा झंडों के साथ निकाली गई रथ यात्रा पर स्थानीय भक्तों ने शहर भर में घूमते समय विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा की। गहवामाई रथ यात्रा 2080 ईसा पूर्व से बीरगंज में निकल रही है। आयोजक गहवामाई तीर्थ क्षेत्र विकास समिति के अध्यक्ष श्याम पोखरेल ने कहा कि रथ यात्रा के तीसरे वर्ष में पिछले वर्ष की तुलना में अधिक भक्तों ने भाग लिया है। उन्होंने कहा, “इस साल की रथ यात्रा में हमारी अपेक्षा से अधिक श्रद्धालु आए। अनुमान है कि 1 लाख से अधिक भक्तों ने भाग लिया।” रथ यात्रा में मध्य प्रदेश के मंत्री रविकरण साहू, बीरगंज महानगर के महापौर राजेशमान सिंह, परसा के मुख्य जिला अधिकारी गणेश आर्यल, पुलिस अधीक्षक गौतम मिश्रा और सशस्त्र पुलिस अधीक्षक राधेश्याम धीमाल सहित कई गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए।