बीरगंज स्थित भारत के महावाणिज्य दूतावास में मना 79वां स्वतंत्रता दिवस

INTERNATIONAL

Ashutosh Jha

काठमांडू : बीरगंज स्थित भारत के महावाणिज्य दूतावास ने 15 अगस्त 2025 को अपने कार्यालय परिसर में भारत का 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोउल्लास के साथ मनाया। इस समारोह में महावाणिज्य दूत द्वारा भारत का राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया, राष्ट्रगान गाया गया और उसके बाद राष्ट्रपति का राष्ट्र के नाम संबोधन का वाचन किया गया।

इसके अलावा, स्थानीय शैक्षणिक संस्थानों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी प्रस्तुत की गईं। बीरगंज के 13 स्कूल/कॉलेजों के विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों पर मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। इस कार्यक्रम में बीरगंज महानगर के महापौर, अन्य वरिष्ठ राजनीतिक नेता, बारा और परसा जिलों के प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी, 13 स्कूलों/कॉलेजों के 150 छात्र और शिक्षक, नागरिक समाज के सदस्य और वाणिज्य दूतावास के अधिकारी/कर्मचारी और उनके परिवार के सदस्यों सहित 600 से अधिक लोगों ने भाग लिया।

Spread the love