बीस लाख की रंगदारी मांगने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार        

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandeshlive Desk

गोड्डा: दिनांक 29/9/2023 को वादी नितिन कुमार भगत  को फोन कर बीस लाख रुपए मांगने का और रकम नहीं चुकाने पर जान से मारने की धमकी दी गई ।मामले की गंभीरता को लेते हुए पुलिस अधीक्षक गोड्डा नाथू सिंह मीना ने आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए मेहरमा थाना प्रभारी को जांच के आदेश दिए । थाना प्रभारी पुअ नी सुनील गोंड ने तमाम साक्ष्य और संपर्क सूत्रों के आधार पर लड्डू यादव उम्र 22वर्ष  पिता हृदय नारायण यादव ग्राम गोविंद पुर थाना मेहरामां जिला गोड्डा को अपने कब्जे में लेकर पूछताछ की तो आरोपी ने अपना जुर्म कबूलते हुए वो मोबाइल और सिम जो कांड में प्रयोग किया था उपलब्ध कराई ।इस कांड में एक नाबालिग भी संलिप्त था जिसे नियमानुसार उसे बाल सुधार गृह भेज दिया गया और लड्डू यादव को जेल भेज दिया गया । इस कांड के उद्भेदन में पुअ नी महेश कुमार और सशत्र बल के अन्य जवान भी शामिल थे ।

Spread the love