Eksandeshlive Desk
रांची : बिजनेस क्रिएशन ऑफ इंडिया (बीसीआइ) प्लेटिनम की बैठक रविवार को स्थानीय होटल में हुई। बैठक की अध्यक्षता राजेश कुमार ने करते हुए बीसीआइ प्लेटिनम के उल्लेखनीय प्रदर्शन के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि बीसीआइ प्लेटिनम का उद्देश्य व्यवसायियों की सेवा करना है। बैठक में पिछले माह के व्यवसायिक कार्यों की भी समीक्षा हुई। समीक्षा के दौरान सदस्यों ने कारोबार के बारे में जानकारी दी। विशिष्ट कार्य करने के लिए डॉ सुजीत कुमार, सुबोध कुमार समत अन्य लोगों को सम्मानित किया गया। इसके अलावा महिला उद्यमियों में सोनाली चौधरी, जुली कुमारी, सारेन्दू कुमारी, आराधना चौधरी को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
सुनील कालरा ने सदस्यों को टायर सुरक्षा के बारे में जानकारी प्रदान की। वहीं डॉ सजीत कुमार ने डेंटल संबंधित उपचार में प्रयोग होने वाले नयी तकनीक के बारे में डेमो कर दिखाया। बैठक में मेंटर किशोर मंत्री ने बीसीआइ प्लेटिनम के दो साल पूरे होने पर सभी सदस्यों को बधाई दी और कहा कि बीसीआइ के बारे में लोग जानने लगे है और इससे जुड़ना भी चाह रहे हैं। हमारा यह परिवार अब धीरे धीरे बड़ा हो रहा है। आप सभी सदस्य व्यापार और कारोबार के उभरते हीरे की तरह है। एक दूसरे को सहयोग करने की भावना के साथ अपना कारोबार आगे बढ़ाएं। ज्यादा से ज्यादा रेफरल दे ऑफलाइन को बढ़ावा दें यह हमारा अपना व्यापार का उद्देश्य है। बीसीआइ के एमडी धीरज ग्रोवर, निदेशक अजय कुमार, उपाध्यक्ष जुली कुमारी, सचिव रोहन साहा, कोषाध्यक्ष अमर बाजोरिया, डॉ सजीत कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
