बीसीआई टाइटेनियम स्मैश लीग में महिला-पुरुष व किड्स वर्ग में दिखी जबरदस्त प्रतिस्पर्धा

Sports

Eksandeshlive Desk

रांची : बीसीआई टाइटेनियम स्मैश लीग का आयोजन किया गया। लीग का शुभारंभ मुख्य अतिथि बीसीआई के मेंटर किशोर कुमार मंत्री ने किया। प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। महिला एकल वर्ग में हिमानी गुप्ता विजेता एवं नेहा सिंघानिया उपविजेता रहीं। पुरुष एकल में प्रिंस अग्रवाल ने खिताब अपने नाम किया, जबकि शिव प्रकाश अग्रवाल उपविजेता रहे। महिला युगल में हिमानी गुप्ता एवं प्रीति अग्रवाल की जोड़ी विजेता बनी। पुरुष युगल में प्रिंस अग्रवाल एवं रणधीर कुमार सिंह ने जीत दर्ज की। जबकि प्रह्लाद कुमार अग्रवाल एवं सौरभ घोष उपविजेता रहे। मिक्स्ड डबल्स में प्रथमेश अग्रवाल एवं वनीशा अग्रवाल विजेता तथा प्रिंस अग्रवाल एवं गुनजन सर्राफ उपविजेता बने। किड्स वर्ग में गुरमीत ग्रोवर एवं वंदना अग्रवाल विजेता रहे, जबकि तनिष्क बजोरिया एवं शनविका घोष उपविजेता बने।

विशेष पुरस्कारों में सबसे ऊर्जावान खिलाड़ी का सम्मान अमित किशोर एवं उत्सव जालान को मिला। वहीं “बेस्ट स्मैश ऑफ द लीग” का पुरस्कार सौरभ घोष को प्रदान किया गया। आयोजन को सफल बनाने में उत्सव जालान, अमित किशोर एवं सुदर्शन अग्रवाल ने योगदान दिया। उद्घाटन समारोह बीसीआई के निदेशक धीरज ग्रोवर, अजय कुमार, बीसीआई टाइटेनियम की अध्यक्ष हिमानी गुप्ता, उपाध्यक्ष डॉ. शिप्रा साह, सचिव अनुज अग्रवाल, कोषाध्यक्ष संतोष सोनी समेत अन्य लोग मौजूद थे। आयोजन के दौरान सभी प्रायोजकों को सम्मानित किया गया। टाइटल स्पॉन्सर एन.डी. एंटरप्राइजेज (सुमित मुंजाल), को-स्पॉन्सर मेपल क्रेस्ट हॉलीडेज़ (आशीष तिवारी) एवं अग्रवाल एंटरप्राइजेज (शिव प्रकाश अग्रवाल), फूडिंग पार्टनर मिथाई मिथाई (दर्शन सरवागी), स्टाइलिंग पार्टनर मिथिला एसोसिएट्स (राम लाला ठाकुर) तथा गिफ्टिंग पार्टनर वरलक्ष्मी वेल्थ प्रा. लि. (संतोष सोनी) का सहयोग उल्लेखनीय रहा। इसके अलावा कृष्णा अलंकार ज्वेलर्स, सक्षम साइंटिफिक, श्री गणपति ट्रेडिंग कॉर्प, मोटो इलेक्ट्रिक, रांची पैकर्स एंड मूवर्स, रोहतगी होम शाइन, ओरिएंट हार्डवेयर एंड पेंट एवं श्री साईं स्टील एंड सीमेंट के सहयोग से आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

Spread the love