बीसीसीएल, आउटसोर्सिंग और पुलिसिया अत्याचार के खिलाफ एक बड़ी क्रांति की जरूरत : सांसद प्रतिनिधि

360° Ek Sandesh Live

Eksandeshlive Desk

कतरास: आजसू पार्टी धनबाद जिला के प्रधान सचिव सह सांसद प्रतिनिधि रामा शंकर तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कतरास अंतर्गत केशलपुर कुम्हारपट्टी के स्थानीय ग्रामीणों के साथ पुलिस द्वारा लाठीचार्ज की घटना का घोर निंदा किया है। बीसीसीएल, अम्बे माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड और स्थानीय पुलिस द्वारा बर्बरतापूर्ण कार्रवाई व अत्याचार पर दुख व्यक्त करते हुए श्री तिवारी ने कहा कि बाघमारा के विस्थापितों, रैयतों और स्थानीय ग्रामीणों के साथ बीसीसीएल और आउटसोर्सिंग कंपनियों की मनमानी कब तक बर्दाश्त की जाएगी। किसी भी विषय पर बिना जांच पड़ताल किये ही पुलिस द्वारा आम नागरिकों पर लाठीचार्ज तथा फर्जी एफआईआर दर्ज किया जाना कहां तक उचित है। अखिर किसकी दबाब में पुलिस पॉवर का गलत ईस्तेमाल करती है? क्या थाना प्रभारी को बल प्रयोग करने के लिए उच्च अधिकारियों द्वारा लिखित आदेश जारी की जाती है। रैयतों, विस्थापितों एवं प्रभावित ग्रामीणों द्वारा अपना हक अधिकार माँगना, क्या गुनाह के श्रेणी में आता है। उच्च सदन में बनाए गये नियमों का उल्लंघन, पुलिस और कम्पनी द्वारा किया जाना, क्या न्याय संगत है।

श्री तिवारी ने कहा कि मैं आजसू पार्टी धनबाद जिला के प्रधान सचिव सह सांसद प्रतिनिधि होने के नाते जिला प्रशासन और बीसीसीएल के वरीय पदाधिकारियों से निष्पक्ष जांच कर पीड़ितों के साथ न्याय और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की मांग करते हैं।

अन्यथा… उपरोक्त कृत अत्याचार, शोषण, तानाशाही और गुंडागर्दी के श्रेणी में आता है, तो हम सबको एक पंथ पर खड़े होकर क्रान्ति की बिगुल फूंकने की जरूरत है, तब जाकर न्याय की उम्मीद की जा सकती है।